BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

वासेपुर में रंगदारी न देने पर बमबारी, दो आरोपी गिरफ्तार, बारूद और बम भी बरामद

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत वासेपुर स्थित कलाली बगान इलाके के रहने वाले मोहम्मद अफजल अंसारी के मकान की पार्किंग में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात बम फेंककर भय का माहौल बना दिया.इस मामले में पीड़ित ने बैंक मोड़ थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई .जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वासेपुर और रहमतगंज के रहने वाले रेयाज उर्फ राजू कलाल, राजू झाड़ी और नाटु कुरैशी ने उनसे 5 लाख की रंगदारी मांगी थी.रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने घर के बाहर बम फेंककर धमकी दी.मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी . उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो आरोपी राजू झाड़ी और नाटु कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उनके एक साथी पर दर्ज कराए गए केस से वे नाराज़ थे. उन्होंने उस केस को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए धमकी स्वरूप बमबारी की.गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच सुतली बम, पान मसाले के पांच टीन डब्बे और सफेद प्लास्टिक में पेपर से लिपटा हुआ बारूद जैसा पदार्थ बरामद किया है.सभी बरामद सामग्री को दो डिब्बों में सील कर जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी रेयाज उर्फ राजू कलाल की तलाश में जुटी है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.