देवघर :देवता पांडेय को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बीते देर रात जसीडीह पुलिस ने देवता पांडेय को पकड़ा है। गिरफ्तार देवता पर दस्तावेज में छेड़छाड़ का आरोप है. वहीं इसके अलावा आरोपी पर और कई आरोप है.फिलहाल देवता पांडेय से पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार देवता पांडे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के करीबी भी बताए जा रहे हैं.पुलिस गहरी पूछताछ कर रही है.