BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

जिला समन्वय समिति की बैठक में हुई विभागीय योजनाओं की समीक्षा

लातेहार:उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को सभी विकास योजनाएं समय पर पूरी करने एवं लाभार्थियों को उनका लाभ देने का निर्देश दिया. उपायुक्‍त ने बैठक में अपने स्तर से पंचायत सेवकों के साथ नियमित बैठक करने एवं पंचायत स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह निबंधन प्रमाण पत्र के निर्गमन की प्रक्रिया को सशक्त रूप से संचालित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियो को दिया. उपायुक्‍त ने स्पष्ट रूप से कहा  कि आमजन को मूलभूत प्रमाण पत्र समयबद्ध एवं सुलभ तरीके से मिलना चाहिए. इसमें लापरवाही कतई बरदास्‍त नहीं की जायेगी. समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखंंड सरयू में आदिम जनजाति छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. अग्रणी जिला प्रबंधक लातेहार एवं उप डाकपाल, मुख्य डाकघर, लातेहार को आगामी 31 अगस्त तक स्कूली बच्चों का केवाई  कराकर बैंक व  डाकघर में खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व के बैठक में जिला के 19 आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं एक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को दिया गया था पर वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र, केचकी, बरवाडीह में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ने बताया कि 10 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नया विद्युत कनेक्शन कर दिया गया है. बचे हुये 09 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विद्युत कनेक्शन केन्द्रीय भंंडार में मीटर उपलब्ध होते ही एक माह के अंदर करा दिया जायेगा. बैठक में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.