BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार

पलामू: मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ के 30 वर्षीय युवक अमरेंद्र सिंह उर्फ बबलू की हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में उसकी प्रेमिका के पिता, मां, दादा और भाई को गिरफ्तार किया गया है.शादी के बाद भी युवक का प्रेमिका से अवैध संबंध बना हुआ था.विरोध के बाद ही दोनों का मिलना जुलना होता था.15 अगस्त को दोनों एक स्कूल में मिले थे और रात में दोबारा प्रेमिका के घर पर मिलने की तैयारी थी. इसी बीच युवक को पड़कर उसे कमरे में बंद कर रखा गया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.रेलवे ट्रैक पर शव फेंक दिया गया ताकि दुर्घटना साबित हो जाए. 16 अगस्त की सुबह डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे जोगियाही रेल पटरी से क्षत विक्षत स्थिति में शव बरामद किया गया था.परिजनों के बयान और अनुसंधान के क्रम में मामले का उद्वेदन कुछ ही घंटे में कर लिया गया और प्रेमिका काजल कुमारी के पिता योगेंद्र यादव, मां कलावती देवी, दादा बृक्ष यादव और भाई राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया.घटना में इस्तेमाल रस्सी, गमछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.मृतक का मोबाइल फ़ोन भी मिला.जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अमरेंद्र और उसकी प्रेमिका काजल के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.प्रेमिका की शादी वर्ष 2022 में हो गई थी। उसे एक बच्चा भी है. उसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत एवं मिलना जुलना होता था. प्रेमिका के परिवार वाले बराबर आपत्ति जताते थे.इसी बीच रक्षाबंधन पर प्रेमिका जब मायके आई तो वह 15 अगस्त को एक स्कूल में अमरेंद्र से मुलाकात की थी और रात्रि में दोनों को मिलने की तैयारी थी. परिजनों को इसकी भनक लग गई और अमरेंद्र को पड़कर उसकी हत्या कर दी गई और घटना को दुर्घटना साबित करने के लिए घर से शव को मोटरसाइकिल पर लादकर रेलवे ट्रैक पर लाया गया और फेंक दिया.उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के कुछ घंटे में मामले में सफलता प्राप्त की है. मृतक खलासी का काम करता था.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.