BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

चतरा में स्कूल जाते समय दो सगी बहनें रहस्यमय तरीके से लापता, जंगल के पास मिला बैग और साइकिल

चतरा : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों के लापता होने की रहस्यमय घटना सामने आई है। शुक्रवार को दोनों बहनें रोज़ की तरह बीके प्लस टू उच्च विद्यालय पढ़ने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की।स्थानीय लोगों के अनुसार, आखिरी बार दोनों बहनों को मोरवे जंगल के आसपास जाते हुए देखा गया था। जब परिजन तलाश करते हुए मंजराही आहर के पास पहुंचे, तो वहां दोनों बहनों का स्कूल बैग और साइकिल मिली। यह दृश्य देख परिजन और ग्रामीण सकते में आ गए।लापता छात्राओं में एक 11वीं कक्षा और दूसरी 9वीं कक्षा की छात्रा है। दोनों बहनें प्रतिदिन एक ही साइकिल से विद्यालय जाया करती थीं। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना रहस्यमय और चिंताजनक है, और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। शनिवार सुबह परिजनों ने राजपुर थाना में आवेदन देकर बच्चियों की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई। आवेदन मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.