BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

पलामू पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

पलामू :मनातू में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर में 14 व 15 अगस्त को अवैध मादक पदार्थ – अफीम, पोस्ता एवं गांजा की खेती व व्यापार की रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर पलामू पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में मनातू प्रखंड की कुल 12 टीमें शामिल हुईं.पहले दिन 14 अगस्त को पुलिस निरीक्षक पाटन अंचल अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनातू निर्मल उरांव, पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और मीडिया की उपस्थिति में राज्य स्तरीय रेफरी के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.पहले दिन के मुकाबलों में भीतडीहा और गवही की टीमों ने फाइनल में स्थान बनाया.फाइनल मुकाबला 15 अगस्त को पुलिस अधीक्षक, पलामू रीष्मा रमेशन मुख्य अतिथि एवं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ.पुलिस अधीक्षक का स्वागत थाना प्रभारी मनातू, पुलिस निरीक्षक पाटन अंचल, अन्य थाना प्रभारियों, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया और कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मनातू की छात्राओं द्वारा नागपुरी स्वागत गीत और बैंड प्रदर्शन के साथ किया गया. पलामू अधीक्षक ने खिलाड़ियों एवं रेफरी से परिचय प्राप्त किया तथा उपस्थित खिलाड़ियों, पुलिस, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया और ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई.उन्होंने अफीम, पोस्ता और गांजा के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया.फाइनल में गवही की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की.मध्यांतर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने झारखंडी नागपुरी लोकगीत प्रस्तुत किया.

फाइनल के बाद पलामू पुलिस व आमजन के बीच फ्रेंडली “फैंसी मैच” हुआ, जिसमें पुलिस टीम ने 3-1 से जीत हासिल की.पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न पंचायतों की आदिम जनजाति की विधवा महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों को साड़ी एवं धोती देकर सम्मानित किया गया. विजेता, उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को जर्सी, फुटबॉल, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रत्येक मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को “मैन ऑफ द सीरीज़” का सम्मान मिला.अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने मनातूवासियों से नशा मुक्ति के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की. कार्यक्रम का समापन सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.