धनबाद में सीबीआई ने बीसीसीएल के लोदना कोलियरी कार्यालय से दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। क्लर्क राजकुमार सिंह और ऑपरेटर रामआश्रय गड़ेरिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। सीबीआई के शाखा प्रमुख प्रहलाद किशोर झा के अनुसार, दोनों आरोपी एक सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मचारी की रिटायरमेंट राशि से जुड़े कागजी कार्यवाई को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया।सीबीआई की टीम अब दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी ले रही है। दोनों आरोपी लोदना कोलियरी में कार्यरत थे। राजकुमार सिंह क्लर्क के पद पर और रामआश्रय ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे थे।