पलामूः पलामू प्रमंडल में नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन बड़े नक्सली हथियार के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर वाले हैं. इनमें से एक नक्सली इनामी है. पलामू प्रमंडल के सीनियर आईपीएस के संपर्क में है.. इन नक्सलियों पर पलामू गढ़वा, लातेहार ,लोहरदगा सहित के जिलों में कई मामले दर्ज है. इन सभी नक्सलियों के आत्मसमर्पण से पलामू प्रमंडल में जेजेएमपी खत्म होने के कगार पर हैं.बता दें कि पलामू जोन में नक्सल संगठन जेजेएमपी को पुलिस ने रडार पर लिया था. पिछले दो महीने में जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू मारा गया था. इसके बाद सेकंड इन कमान लवलेश गंझू ने सरेंडर कर दिया था. दो से अधिक कमांडर हथियार के साथ सरेंडर करने वाले है.