BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर किया प्रदर्शन

लातेहार:जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के जुंगुर पंचायत के चोरबोरवा टोला के ग्रामीणों ने सड़क जर्जर और खराब रहने तथा इस कारण होने वाली बराबर सड़क दुर्घटना के विरोध में सड़क में धनरोपनी कर विरोध और आक्रोश प्रकट किया. दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क में बराबर दुर्घटना होती रहती है. सड़क इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं प्रखंड प्रशासन से इस सड़क को बनवाने की मांग किया है, ताकि ग्रामीणों का जनजीवन सामान्य हो सके. हालंकि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इस टोला की समस्या से वे अवगत हैं. शीध्र इस टोले की सड़क को बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तमाम जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.