रांची : स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश और दुनिया झारखंड की ओर देख रही है. यहां अवसरों की कोई कमी नहीं है.चाहे आधारभूत संरचना में निवेश हो, ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की बात हो, उद्योगों में नवाचार की पहल हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति हो, कृषि में नए सुधारों को लागू करने की बात हो या खेल के क्षेत्र की बात हो हर क्षेत्र में आज नए अवसर हम सबके सामने हैं.
झारखंड पर्यटनप्रगति के पथ पर अग्रसर है .
झारखंड आज देश के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है. आर्थिक वृद्धि दर और विकास के अनेक महत्वपूर्ण सूचकांकों में सुधार करते हुए झारखंड ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है.इस प्रगति के सफर में यहां के युवाओं, किसानों, मातृशक्ति और उद्यमियों की बड़ी भूमिका रही है. किसी भी राज्य के समग्र विकास के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था अनिवार्य है.झारखंड पर्यटनप्रदेश में भाईचारा, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.राज्यपाल ने कहा कि समाज के सहयोग से सरकार इस उद्देश्य में सफल रही है.नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए उठाए गए प्रभावी कदमनक्सलवाद एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. भू-माफियाओं, अवैध वन कटाई, अवैध खनिज उत्खनन, बिजली चोरी और संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगी. इन प्रयासों के फलस्वरूप अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए, 17 नक्सली मारे गए और 10 द्वारा आत्मसमर्पण किया गया. राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के साथ-साथ हमारी सरकार हर नागरिक के वैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है.मादक पदार्थों की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में 10 जून से 26 जून 2025 तक व्यापक राज्यव्यापी जागरुकता अभियान चलाया गया. राज्य के विभिन्न जिलों में अफीम की अवैध खेती पर कड़ा प्रहार करते हुए हमारी सरकार ने हजारों एकड़ भूमि पर लगाई गई इन फसलों को नष्ट किया है.