रांची : आगामी छठ पर्व को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांके डैम, हटनिया तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब और धुर्वा डैम की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, बैरिकेडिंग व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में हो।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल, SDRF-NDRF टीमें, गोताखोर और कंट्रोल रूम की व्यवस्था रहे। श्रद्धालुओं से अपील की कि वे केवल सुरक्षित गहराई तक ही जल में प्रवेश करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने नगर निगम को साफ-सफाई और बिजली विभाग को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को हर घाट पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती के आदेश दिए गए।
निरीक्षण में वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम (विधि-व्यवस्था), एसडीओ सदर, यातायात पुलिस अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


