धनबाद : बाघमारा के केसर गधा में खदान धसने से मौत मामले में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पूरी तरह से गंभीर दिख रहे हैं। चाल से दबकर हुए मौत में मृतकों के शव निकालने के लिए वे लगातार बीसीसीएल एवं प्रशासन पर आवश्यक कार्रवाई करने/राहत कार्य करने की मांग कर रहे हैं। घटना को 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगने से वह पूरी तरह से असंतुष्ट दिख रहे हैं तथा बीसीसीएल एवं प्रशासन पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं।

जीएम जी सी शाह के कार्यशैली से नाराज हैं ,सांसद सी पी चौधरी
इस पूरे प्रकरण में एरिया दो के जीएम जी सी शाह के कार्यशैली से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पूरी तरह से असंतुष्ट दिख रहे हैं उनका ऐसा मानना है कि जीएम जी सी शाह न केवल कोल माफिया से मिले हुए हैं बल्कि इस घटना को पूरी तरह से दबाना भी चाहते हैं। इसलिए बीसीसीएल द्वारा एनडीआरएफ की टीम को उचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। आशाकोठी की घटना में भी पुलिस के द्वारा एरिया 3 के तात्कालिक महाप्रबंधक रहे जी सी शाह को घटना का मुख्य षडयंत्रकारी मानते हुए अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले पर भी सांसद सीपी चौधरी कई बार उचित पटल पर बोल चुके हैं।
एसआईटी गठन कर जीएम जी सी शाह की भूमिका की जांच करें सीएमडी- सी पी चौधरी

जारी पत्र के अनुसार सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने सीएमडी कोल इंडिया लिमिटेड को कहा कि वह एसआईटी की गठन कर जीएम जी सी शाह की भूमिका की जांच करें तथा मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार के अधिकार की रक्षा के लिए त्वरित राहत संसाधनों मशीनों को उपलब्ध कराएं तथा बीसीसीएल के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में राहत कार्य संपन्न करें। उन्होंने सीएमडी को चेताते हुए कहा कि अगर पत्र की गंभीरता पर त्वरित कार्रवाई नहीं होगी तो वे बाध्य होकर शवों के मानवाधिकार के लिए झारखंड हाई कोर्ट में रीट याचिका दायर करेंगे तथा सीएमडी को भी पक्षकार बनाएंगे