लातेहार: जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के मगध कोलियरी, बारियातू थाना फुलबसिया एवं टोरी कोल साईडिंग में आगजनी एवं गोलीबारी की घटना में शामिल राहुल दुबे गिरोह के छह सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने इस आशय की जानकारी यहा आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होने बताया कि पिछले पांच जुलाई को फुलबसिया, नौ जुलाई को टोरी साईडिंग व 18 जुलाई को मगध कोलियरी में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के उद्भेन और अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा. सख्ती से जब उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तगिरफ्तार अपराधियों में बल्केश्वर कुमार उर्फ सत्या ग्राम कंडा ,केरेडारी हजारीबाग, शंकर महतो ग्राम सयाल, केरेडारी हजारीबाग, मुकेश कुमार ग्राम पन्नाटांड़ आरा, बालूमाथ, मनोज कुमार साहू ग्राम मननचोटाग, लातेहार ,सागर कुमार ग्राम बभनडीह, बरवाडीह लातेहार, बबलू कुमार ग्राम सेमरटोली, कांके रांची के रहने वाले हैं. पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने तीनों घटनाओ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. हउनके निशानदेही पर उक्त तीनों घटनाओं में प्रयुक्त किया गया हथियार 7.65 एमएम का पिस्तौल ,7.65 एमएम का पांच गोली, घटना में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. उनके पास से मोबाइल फोन में विशेष एप्प इंंस्टाल पाया गया. जिसमें राहुल दुबे एवं गैंग के अन्य सदस्यों की बातचीत रिकार्ड है. गिरफ्तार छह अभियुक्तों में दो अभियुक्त बल्केश्वर कुमार उर्फ सत्या और शंकर महतो अमन साहू गिरोह के अपराधी पूर्व में भी रह चुके हैं और उनके विरुद्ध कई थानों में मामले दर्ज हैं. दोनों टंडवा थाना क्षेत्र के एक घटना में वर्ष 2021 में भी शामिल रहे हैं. छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी छापेमारी दल में डीएसपी बालूमाथ विनोद रवानी, डीएसपी लातेहार अरविंद कुमार, थाना प्रभारी बालूमाथ अमरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बरियातू रंजन पासवान, पुनि परमानंद बिरुवा, पुअनि अनुभव सिन्हा,जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास गौतम कुमार अजीत कुमार सरवन कुमार संजय चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे