पलामू : मेदिनीनगर शहर के ऐतिहासिक श्री विष्णु मंदिर में शनिवार को 90वां श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा मंदिर प्रांगण भक्तों के भीड़ से खचाखच भरा रहा। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार, टीओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान समेत कई गणमान्य अतिथियों ने भी हाजरी लगाई और झूले पर विराजमान मनमोहक लड्डू गोपाल को झूला झुलाया।

महोत्सव में अवसर पर भक्तों के लिए अनुकांत वर्मा ग्रुप के द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति हुई, जिसमें भजन-कीर्तन की गूंज देर रात तक वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। मंदिर के पुजारी संजय पांडेय ने शुभ मुहूर्त में मध्यरात्रि 12 बजे पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ और विशेष महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भक्तों में भारी उल्लास देखा गया। वहीं इस महोत्सव में मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंदिर ट्रस्ट ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष सुचित्रा अग्रवाल, उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता, सचिव पत्रकार श्रवण सोनी, सह सचिव महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभय कुमार, सह कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, ट्रस्टी नवीन गुप्ता ‘लालबाबू’, प्रदीप कुमार, शेखर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सतीश दुबे, मुस्कान अग्रवाल, समेत कई लोग शामिल हुए।