BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

नीरज सिंह हत्याकांड फैसले से पहले धारा 163 लागू, एसएसपी ने लिया कोर्ट परिसर का जायजा, बचाव पक्ष ने जताया न्याय पर भरोसा

धनबाद:बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बुधवार को कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है.एसएसपी प्रभात कुमार ने आज खुद कोर्ट कैंपस और एप्रोच रोड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.एसएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि दोनों ही पक्ष राजनीतिक घरानों से जुड़े हैं और समर्थकों की सक्रियता भी बनी हुई है.ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर, एप्रोच रोड और शहर के कई संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में धारा 163 लागू कर दी गई है और फैसले तक हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.वहीं इस मामले में जमानत पर बाहर आए बबलू मिश्रा और पिंटू सिंह ने भरोसा जताया कि कोर्ट का फैसला न्याय और सत्य के पक्ष में आएगा.इधर बचाव पक्ष के अधिवक्ता मो. जावेद ने भी अदालत पर पूर्ण विश्वास जताया. उन्होंने बताया कि संजीव सिंह आज कोर्ट में सशरीर हाजिर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव सिंह समेत इस केस में बनाए गए सभी आरोपियों को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा. अधिवक्ता ने कहा कि शाम 4 बजे तक फैसला आने की संभावना है और पूरे देश विशेषकर धनबाद की जनता की निगाहें इस ऐतिहासिक फैसले पर टिकी हुई हैं.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.