BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

ग्रामीण क्षेत्रों में नये प्रतिष्ठान खुलना विकास का प्रतीक:विकास दूबे

पलामू: चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वडीहा के लिधकी पूर्व गांव में परशुराम होटल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी विकास दूबे ने गांव के लोगों के साथ फीता काटकर इस होटल का उद्घाटन किया और होटल के संचालक परशुराम जी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी दिया । विकास दूबे ने उपस्थित लोगों को बताया कि छोटे छोटे रोजगार से घर परिवार आसानी से चलाया जा सकता है और रोजगार को धीरे धीरे बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि बाहर दूर के शहर में जाकर काम करने से अच्छा है कि स्वरोजगार अपनाएं और अपने हाथ के हूनर का उपयोग घर पर रहकर भी कर सकते हैं । कोई काम छोटा और बड़ा नहीं होता । उपस्थित लोग गांव में होटल खुलने से काफी खुश नजर आए लोगों ने कहा कि हमें छोटी छोटी चीजों के लिए बगल के गांव या बाजार जाना पड़ता था जो आसानी से गांव में ही उपलब्ध रहेगा । मौके पर गांव के वयोवृद्ध बुद्धदेव यादव सैय्यद मियां नंदन पासवान विनोद यादव जयकुमार राम परवेज अंसारी इस्लाम मियां हीरा ठाकुर ओमप्रकाश सिंह श्याम बिहारी राम संतोष राम मनोज यादव बिरजू चौधरी राजू चौधरी योगेन्द्र चौधरी अनुज ठाकुर सहित आसपास के गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे ।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.