बोकारो :गुरुवार को झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा से मिलकर हवाई अड्डा से प्रभावित मीट-मुर्गा दुकानदारों को पुनर्वासित करने की मांग की।
महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा को सौंपे गये ज्ञापन की प्रति भी सौंपी गयी। साथ ही जल्द ही सभी मीट-मुर्गा दुकानदारों की समस्या का समाधान करने से संबंधित वार्ता की गयी। एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा ने सकारात्मक रूप से महासंघ की बातें सुनी।
उन्होंने कहा कि वर्षों से रोजगार कर रहे किसी मीट दुकानदार को हटाने से पूर्व पुनर्वासित किया जायेगा। इसके लिए सेल प्रबंधन से बात कर स्थान चिह्नित किया जायेगा।
सौंपे गये ज्ञापन में पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत दुंदीबाद और सेक्टर 12 मोड़ के सभी मीट-मुर्गा दुकानों को पुनर्वासित करने, दुग्गल गेट के समीप खाली स्थान पर पुनर्वासित करने, सेल प्रबंधन से बात कर सेक्टर पांच हटिया की तरह चबूतरा बनाकर आंवटन, बिजली-पानी की सुविधाजनक व्यवस्था करने, जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को मीट-लाईसेंस प्रदान करने, हवाई अड्डा चाहरदीवारी से सटे झुग्गीवासियों को अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य गरीब बेघरों के शहरी भूमिहीन कानून के तहत पुनर्वासित करने आदि मांगे शामिल हैं।
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, दुकानदार संतोष मेहता, प्रकाश महतो, राजू महतो सहित अन्य शामिल थे।