BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने बॉर्डर से लेकर IIT ISM तक मार्ग का किया निरीक्षण

धनबाद : आगामी 1 अगस्त 2025 को आईआईटी ( आईएसएम )धनबाद में आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को मैथन स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर से लेकर आईआईटी ( आईएसएम )तक पूरे मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निरसा हटिया मोड़ कट पर बैरिकेडिंग करने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाने और सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही गोविंदपुर-टुंडी सड़क की मरम्मत, सफाई, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए. वहीं किसान चौक और उसके सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश के साथ, वोल्वो, रेनॉल्ट, किया मोटर्स, मार्बल शोरूम, होटल और ढाबों को सड़क पर वाहन न लगाने की सख्त हिदायत दी गई.इसके बाद उपायुक्त ने आईआईटी ( आईएसएम )परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति के प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित आवासन, एग्जीबिशन एरिया, फोटो गैलरी, स्टेज, ग्रीन रूम, मीडिया गैलरी, प्रवेश व निकास द्वार और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की गहन समीक्षा की.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, NHAI के अधिकारी, सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.