BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद विवाद पर धनबाद में गरमाई सियासत, मंत्री-सांसद आमने-सामने

धनबाद : देशभर में उठे आई लव महादेव-आई लव मुहम्मद विवाद की आंच अब धनबाद तक पहुंच गई है. इस मुद्दे पर झारखंड के खेल एवं नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो आमने-सामने आ गए हैं.

शनिवार को एलसी रोड स्थित एक पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपने आराध्य की पूजा करने का अधिकार देता है.उन्होंने कहा मेरे हिसाब से यह बहस का विषय नहीं है. इसे बहस का विषय वे लोग बना रहे हैं जो इससे अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहते हैं. हमें संविधान और आपसी भाईचारे पर भरोसा रखना चाहिए.मंत्री ने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं और माता रानी से प्रदेश व देश में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की प्रार्थना की.

वहीं मंत्री के बयान पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा वोट की राजनीति नहीं करती.उन्होंने कहा हम भगवान शिव को मानने वाले लोग हैं इसलिए आई लव महादेव कहते हैं. भाजपा केवल वोट की राजनीति नहीं बल्कि समाज और देश की सेवा करने में विश्वास रखती है. इसी कारण नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं.बता दें कि इन दोनों पूरे देश में आई लव महादेव – आई लव मोहम्मद का विवाद बचा हुआ है . वहीं धनबाद के वासेपुर इलाके में भी मुस्लिम समाज के लोगों को आई लव मुहम्मद लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते देख गया था. इसके बाद से यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.