रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ बड़ी राहत मिली है। PMLA अपीलीय ट्रिब्यूनल ने ईडी को उनकी जब्त की गई BMW कार तुरंत छोड़ने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान हेमंत सोरेन की लग्जरी BMW कार को जब्त किया था। इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री ने अवैध बताते हुए ट्रिब्यूनल में चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद ट्रिब्यूनल ने पाया कि ईडी ने वाहन को बिना पर्याप्त सबूतों के जब्त किया था, जिसके बाद आदेश दिया गया कि कार को तुरंत छोड़ा जाए। इस फैसले को हेमंत सोरेन और झामुमो (JMM) के लिए कानूनी मोर्चे पर बड़ी जीत माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह फैसला साबित करता है कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित थी।