पलामू :पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। जहां एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में सदर और चैनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विदेशी हथियार के साथ 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के जुड़े हुए हैं और नेशनल हाइवे फोरलेन सड़क निर्माण पर फायरिंग करने के फिराक में थे। गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी 4 जुलाई को सिंगरा में सड़क निर्माण साइट और चैनपुर के करसो क्रेशर प्लांट में फायरिंग की थी। गिरफ्तार अपराधी शहजाद आलम, साहिल कुमार, रोहित कुमार और फरहान कुरैशी के पास से पुलिस ने ऑस्ट्रिया निर्मित Glock पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 50 राउंड गोली, 3 चोरी के बाइक, रंगदारी से वसूला गया 22 हजार रुपए और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।