रांची :झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) को सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह की 6 दिनों की रिमांड मिली है। सुनील मीणा से एटीएस कई मामलों में पूछताछ करेगी। पूछताछ में देखना होगा कि सुनील मीणा से एटीएस क्या-क्या राज उगलवा पायेगी। एटीएस की टीम सुनील मीणा को रामगढ़ जेल से लेकर रांची स्थित एटीएस मुख्यालय जायेगी। खूंखार मयंक सिंह को बीते 23 अगस्त रामगढ़ कोर्ट में पेश किया गया था। यह पेशी रामगढ़ के भदानीनगर ओपी ( रामगढ़) के एक केस में की गयी थी। यह मामला रंगदारी से संबंधित था। भदानीनगर ओपी का यह केस वर्तमान में एटीएस अनुसंधान कर रही है।