पलामू : झारखंड के कुख्यातअपराधी गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पलामू एसपी के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है. गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह झारखंड में पहला ऐसा आपराधिक गिरोह का सरगना है जिसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि रविवार रात 10.30 में डब्लू सिंह मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचा था और उनके समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण में मेदिनीनगर के पूर्व थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की अपील है कि संगठित अपराध से नहीं जुड़े. वे मुख्यधारा में शामिल हो. न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पुलिस सहयोग करेगी.
आम लोगो की तरह जीवन जीना चाहता हूं.
कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद कहा कि वह अब आम लोगों की तरह जीवन जीना चाहता हूं. जो भी मुख्यधारा से भटक गए हैं वे अपराध का रास्ता छोड़ दें. डब्लू सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस की नीतियों से प्रभावित हुआ और उसने आत्मसमर्पण किया है.बता दे कि गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी सहित 37 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू में गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह दो दशक से आपराधिक गतिविधि में सक्रिय है. डब्लू सिंह पर कुख्यात डॉन कुणाल सिंह की हत्या का भी आरोप है. पलामू पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही है. बता दें कि 2016 में पलामू व्यवहार न्यायलय ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. ठेकेदार श्याम बिहारी सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. डब्लू सिंह कोर्ट से फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था..