BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

चतरा में नक्सलियों ने दो वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत

चतरा : भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह विशनपुर गांव में कल बुधवार की देर रात नक्सलियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जलाये गये वाहनों में एक सवारी वाहन और एक ट्रैक्टर शामिल हैं. वाहनों को आग लगाकर नक्सली मौके से फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों वाहन संतन गंझू का बताया जा रहा है .मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार को भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली संतन गंझू की तलाश में विशनपुर गांव पहुंचे थे. संतन घर पर नहीं मिला, तो नक्सलियों ने उसके घर के बाहर खड़ी दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही संतन गंझू के घर व एक अन्य ग्रामीण के घर को बाहर से ताला जड़ दिया. वाहनों को आग लगाकर नक्सली मौके से फरार हो गये.घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे इलाके में छापामारी अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी के टॉप कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है. मालूम हो लंबे समय के बाद भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलायी है ,संतन पर पुलिस को सहयोग देने का आरोपस्थानीय सूत्रों के अनुसार संतन गंझू पर पुलिस को सहयोग देने का आरोप है. उसने पूर्व में पुलिस को पोस्ता (अफीम) नष्ट करने के दौरान सहयोग दिया था. बताया जाता है कि अफीम की खेती को नष्ट करने में उसने पुलिस को ट्रैक्टर मुहैया कराया था. उस कार्रवाई के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कई लोगों को जेल भेजा गया था. इसी मामले में एक युवक हाल ही में जेल से बाहर आया था और उसने नक्सलियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.