
दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की संपत्ति में 15 सालों में हुई भारी बढ़ोतरी पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दुबे दंपती के चुनावी हलफनामों और आयकर रिटर्न का हवाला देते हुए कहा कि 2009 में अनामिका गौतम की संपत्ति 50 लाख रुपये थी, जो 2024 में बढ़कर 31.32 करोड़ रुपये हो गई।
श्रीनेत ने कहा कि 2013-14 में अनामिका गौतम की वार्षिक आय मात्र चार लाख रुपये थी, जो 2017-18 में बढ़कर 2.16 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 2024 तक उनकी कुल संपत्ति 31.32 करोड़ रुपये दर्शाई गई, जबकि आय और संपत्ति में बड़ा अंतर है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दुबे के हलफनामे में आठ करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण दिखाया गया है, जिसमें एक करोड़ रुपये का कर्ज देने वाले अभिषेक झा ने खुद इस दावे से इनकार किया है।
श्रीनेत ने इसे “आय से अधिक संपत्ति का मामला” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने लोकपाल में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई की स्थिति सार्वजनिक करने की मांग की।