BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

धनबाद :धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलीडीह पोखरिया निवासी शिवलाल सोरेन की पत्नी सावित्री देवी (35 वर्ष) की इलाज के दौरान धनबाद सदर अस्पताल में मौत हो गई. ऑपरेशन के दौरान नवजात की भी मृत्यु हो गई जिससे परिजन सदमे में हैं. इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.परिजनों के अनुसार 23 जुलाई को प्रसव के लिए सावित्री देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि चिकित्सकों ने समय पर उचित देखभाल नहीं की जिसके कारण दोनों की मौत हो गई . उन्होंने यह भी कहा कि मौत के बाद उन्हें शव तक नहीं देखने दिया गया.वहीं सदर अस्पताल के अधीक्षक ने मामले में लापरवाही से इनकार करते हुए बताया कि महिला का हीमोग्लोबिन स्तर अत्यधिक कम था और गर्भ में पल रहे शिशु का सिर सामान्य से बड़ा था जिससे सामान्य प्रसव संभव नहीं था. अस्पताल की ओर से परिजनों की सहमति के बाद तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी की गई थी. ऑपरेशन के दौरान अचानक जच्चा-बच्चा की स्थिति बिगड़ गई और तमाम प्रयासों के बावजूद दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी.अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है जबकि परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.