BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

नौकरी का झांसा देकर 40 से अधिक युवाओं से लाखों की ठगी, ऑफिस में ताला लगाकर भागे शातिर ठग

धनबाद: बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.ताजा मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का है जहां गल्फ देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने बिहार और झारखंड के 40 से अधिक बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गए . पीड़ित युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यस इंडिया ओवरसीज नामक कंपनी के संचालक ने गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. इसके एवज में युवाओं से 40 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक वसूले गए.रकम जमा करने के बाद उन्हें फर्जी फ्लाइट टिकट और ऑफर लेटर थमा दिया गया.जब बुधवार को सभी युवक नौकरी की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा के चौथे तले स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो देखा कि ऑफिस पर ताला लटका हुआ है. पूछताछ करने पर पता चला कि संचालक ने चाबी लौटाकर ऑफिस बंद कर दिया है और फरार हो गया है.
मामले की जानकारी बैंक मोड़ थाना को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.पुलिस ने बताया कि कंपनी के ऑनर को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.पीड़ित युवाओं ने मांग की है कि ठगों को जल्द गिरफ्तार कर उनके मेहनत की गाढ़ी कमाई वापस दिलाई जाए.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.