पलामू:मनातू प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने चक (मनातू ) स्थित पीएम श्री विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह द्वारा किये गए लाखो रूपये के गबन की जाँच और कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.पलामू डीडीसी को लिखे पत्र में गीता देवी ने कहा है कि
PM श्री UIIS+2 स्कूल चक (मनातू) में हर वर्ष 9 से 12 वर्ग में लगभग 1000 छात्रों का नामांकन होता है। छात्रों द्वारा नामांकन शुल्क में लगभग 7-8 लाख रूपये राशि ली जाती है, जिसका पूरा राशि बैंक में जमा नहीं की जाती है, एवं छात्रों को पावती रसीद नहीं दी जाती है। जबकि विद्यालय में छात्र कोष , विकास कोष एवं इंटरमीडिएट कोष में जमा करना होता है। लेकिन विद्यालय में विकास के लिए तीन वर्षों कोई काम भी नहीं हुआ है। इससे प्रतित होता है कि इन तीन वर्षों में 15 से 20 लाख तक की राशि गबन की गई है। इसके अतिरिक्त यह विद्यालय PM श्री हो गया है, इसके लिए सरकार से अलग राशि उपलब्ध कराई गई है। लेकिन इसमें भी आठ से नौ लाख तक की राशि फर्जी बिल वाउचर से निकाल ली गई है। इनके अनिमियताओं के खिलाफ मैने DEO को अपना पत्रांक 08 दिनांक 17-04-2025 को आवेदन दी थी।

BEEO मनातू के द्वारा जांच में प्रधानाध्यापक का कार्यसैली सही नही पाया गया था।गीता देवी आगे लिखती हैं कि मैने पुनः पत्रांक 14 और 15 दिनांक 16-07-2025 को जांच के लिए आवेदन दी और DEO से मिली लेकिन सिर्फ आशवासन मिलता रहा है, और अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है। वर्ष 2022-23 से 2023-24 और 2024-25 एवं वर्तमान सत्र का छात्रों द्वारा ली गई नामांकन राशि को नांमाकन पंजी से जांच कर बैंक में जमा राशि का मिलान किया जाय। ताकि गमन की गई राशि का पता हो सकें। और PM श्री के लिए अगल से जो राशि उपलब्ध कराई गई है। उसका भी जांच किया जाय। गीता देवी का कहना है आदतन इस विद्यालय में हेरा फेरी होती रही है और शिकायत के बावजूद मामला को रफा दफा किया जाता रहा है। मैं जल्द ही शिक्षा सचिव से मिलकर सारे कागजात उन्हें उपलब्ध कराऊंगी तथा गबन किए गए पैसों की रिकवरी करवाऊंगी दोषी को सजा भी मिलेगी.