रांची :राज्य में शराब की बिक्री एक सितंबर से निजी हातों में चली जाएगी. बता दें कि एक सितंबर से ग्राहकों को महंगी शराब मिलेगी. उत्पाद विभाग ने नई उत्पाद नियमावली 2025 लागू होने के बाद एक सितंबर से शराब व बियर की दरों में वृद्धि कर दी हैं. कम कीमत वाली शराब व बियर पाने वाले ग्राहकों की संख्या ज्यादा है, इसी की कीमतों में ज्यादा वृद्धि की गई हैं. 180 रुपये में मिलने वाला 650 एमएल का बियर में 20 रुपए की वृद्धि प्रति बोतल कर दी गई हैं. वहीं ब्लेडर्स प्राइड 750 एमएल की कीमत पूर्व में 1050 थी. जिसकी कीमत बढ़कर अब 1200 कर दिया गया हैं.100 प्राईपर 750 एमएल जो 1950 रुपये में बिकती थी लेकिन अब उसकी कीमत 2200 रुपये होगी. ये वो ब्रांड है जिसकी सेल सबसे ज्यादा हैं. इधर एक सितंबर से शराब पर नया वैट दर लगेगा. शराब के उठाव को लेकर भी संशय बन गया हैं. क्योंकि 31 सितंबर तक पुराना वैट लागु रहेगा. कोई नया दूकानदार पुराने शराब का उठाव नहीं करेगा. इसकी वजह से एक सितंबर को सभी खुदरा दुकानों पर शराब उपलब्ध होगा इसे लेकर भी संशय बन गया हैं. दुकानदारों ने कहा है कि वैट की समस्या का समाधान होने के बाद ही वे नए दर पर शराब का उठाव करेंगे. रांची में सबसे ज्यादा 150 खुदरा शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई हैं.