रांची :झारखंड सरकार ने राज्य में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाते हुए पांच जिलों में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) थाना खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है।हेमंत सोरेन कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
नए एनडीपीएस थाने रांची, हजारीबाग, चतरा, जमशेदपुर और खूंटी जिलों में खोले जाएंगे। ये वही जिले हैं, जहां बीते कुछ वर्षों में अफीम की अवैध खेती और नशीले पदार्थों की तस्करी के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में एनडीपीएस थाना अधिसूचित कर दिया है और इसकी प्रतिलिपि संबंधित जिलों के अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई शीघ्र की जा सके।राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी पर रोक लगाने के लिए हाल के दिनों में सख्त रुख अपनाया है।
इसी कड़ी में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चतरा जिले में उच्चस्तरीय बैठक भी की गई थी। गौरतलब है कि 24 सितंबर को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में इन विशेष थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके लागू होने से अफीम की खेती, नशीले पदार्थों की तस्करी और इससे जुड़े अपराधों पर और अधिक प्रभावी व त्वरित कार्रवाई संभव होगी।

