रांची:अजरबैजान के बाकू में कैद कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को झारखंड ATS के हवाले कर दिया गया हैं. देर रात एयरपोर्ट पर पूरी प्रक्रिया के बाद झारखंड एटीएस की टीम मयंक सिंह को लेकर फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुई. टीम आज सुबह तकरीबन नौ बजे के करीब रांची पहुंचेगी. यहां से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस मुख्यालय लाया जाएगा और पूछताछ के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा.मालूम हो कि पिछले साल बाकू पुलिस ने मयंक सिंह को हिरासत में लिया था. तब से वह जेल में बंद था. मयंक सिंह इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस सूची में शामिल था और झारखंड का पहला ऐसा गैंगस्टर है जिसे विदेश से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित किया गया.