BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

JBVNL ने जारी किया नोटिस, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बैलेंस नहीं रहने पर कट जायेगी बिजली

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने रांची, धनबाद एवं राज्य के सभी प्री-पेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नोटिस जारी कर कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अब पर्याप्त बैलेंस रखना होगा. ऐसा नहीं होने पर बिजली कट जायेगी JBVNL में इसके लिए25 जुलाई 2025 से ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो रहा है. इसलिए JBVNL ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया की प्रीपेड स्मार्ट मीटर की वॉलेट को रिचार्ज कर पॉजिटिव बैलेंस सुनिश्चित करें. जिससे आपको बिजली उपयोग करने में बाधा उत्पन्न न हो. वर्तमान में 10 हजार रुपये से अधिकवाले बकायेदारों की बिजली स्वतः कटने लगी है. बिजली काटने के लिए कोई आदमी नहीं जाता है, बल्कि मीटर को ही ऑनलाइन बंद कर दिया जाता है. इससे उपभोक्ता के घर में बिजली बंद हो जाती है. रांची सर्किल में अभी तक आठ हजार उपभोक्ताओं को डिस्कनेक्ट किया जा चुका है

कैसे जाने अपना बैलेंस?

उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस जानने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना जरुरी है. और जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट किया जा चुका है, वह JBVNL के व्हाट्सऐप ((9431135503) नंबर पर मैसेज कर अपना बैलेंस जान सकते हैं. इसके अलावा JBVNL सेल्फ केयर एप भी डाउनलोड कर उसमें एकाउंट नंबर डालने पर बिजली बैलेंस से लेकर खपत तक की सारी जानकारी मिल सकती है. इसके अतिरिक्त JBVNL की website जाकर भी लॉगइन करने पर सारी जानकारी मिल जाती है. इसमें रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध है. 

जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर विद्युत संबंध के साथ जुड़ा नहीं है, वैसे उपभोक्ताओं का मोबाइल और व्हाट्सऐप नंबर अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए जेबीवीएनएल के टोल फ्री नंबर 1912 और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर अपडेट कराया जा सकता है. इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल सीधे उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा जायेगा. 

कहां कितना स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया

एरिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर

रांची सर्किल 3.43 लाख

रांची एरिया बोर्ड (खूंटी, गुमला लोरदगा, सिमडेगा समेत) 1,01,846

धनबाद एरिया बोर्ड 1.10 लाख

हजारीबाग एरिया बोर्ड 26,700

मेदिनीनगर एरिया बोर्ड 32,434

गिरिडीह एरिया बोर्ड 34000

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.