BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

जेल आईजी ने केंद्रीय कारा का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर जताया संतोष

मेदिनीनगर: पलामू में जेल आईजी ने शनिवार को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था का जायजा लिया.वहीं जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.वे शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के दिवंगत पिता सह आरएसएस के पूर्व विभाग संघ संचालक ध्रुव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.निरीक्षण के बाद आईजी ने केंद्रीय कारा के साफ सफाई और विधि व्यवस्था को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल मॉडल के अनुसार 50 एकड़ जमीन चाहिए जो वर्तमान में मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि ऊंटारी रोड में बन रहे की इसी वर्ष शुरू होने की संभावना है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि केंद्रीय कारा में कई कुख्यात अपराधी और नक्सली बंद हैं. वर्तमान समय में जेल की सुरक्षा हेतु केंद्रीय कारा प्रशासन पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने बताया कि झारखंड में एकमात्र पलामू जिले में ही बॉस्टल स्कूल संचालित है जहां पढ़ाई हेतु व्यवस्थित साधन है और वह बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है.बताते चलें कि केंद्रीय कारा में कुख्यात डब्ल्यू सिंह,मोस्ट वांटेड डॉन सुजीत सिन्हा तथा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत अन्य कई बड़े अपराधी बंद है. इसे लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.