India Refuse To Accept Asia Cup Trophy: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवी बार एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. जितना ही रोमांचक यह मुकाबला रहा, उतना ही धड़कने मैच के बाद बढ़ीं रहीं. मैच खत्म होने के एक घंटे से भी अधिक समय तक प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी शुरू नहीं हुई थी. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी को मैदान में रहे, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में रहे. पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी देर कर सेरेमनी के लिए नहीं आए और इसके चलते इसमें देरी हुई. वहीं जब सेरेमनी शुरु हुई तो तिलक वर्मा का मैन ऑफ द मैच दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान टीम के सदस्यों को मोमेंटो दिया गया फिर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने बात की. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अभिषेक शर्मा रहे और अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने साइमन डोल से बात की. हालांकि, कहानी में असली ट्विस्ट इसके बाद आया, जब साइमन डोल ने बताया कि टीम इंडिया आज अपने अवॉर्ड और ट्रॉफी नहीं ले रही है.
भारत ने नहीं लिया अवॉर्ड और ट्रॉफी
साइमन डोल ने सेरेमनी के आखिरी में कहा,”मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार एकत्र नहीं करेगी. इसलिए मैच के बाद की प्रस्तुति यहीं समाप्त होती है.” इसका मतलब था कि सूर्यकुमार यादव का कोई इंटरव्यू या ट्रॉफी हैंडओवर नहीं होगी.
इसलिए लिया गया फैसला…
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो एशिया कप चैम्पियन भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से विजेता की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप जीता है.