अब अपराधियों की खैर नहीं, आम जनता को मिलेगी त्वरित सहायता
पलामू जिले के मुख्यालय मेदिनीनगर में आज आधुनिक तकनीक से लैस कंपोजिट कंट्रोल रूम (CCR) का भव्य उद्घाटन किया गया.इस पहल को जिले की कानून-व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया.इसके पश्चात CCR के कार्यप्रणाली का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें आपातकालीन कॉल रिस्पॉन्स, GPS आधारित गश्ती वाहनों की निगरानी, और CCTV के जरिए निगरानी तंत्र की जानकारी दी गई.
उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे कई गणमान्य अतिथि
उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया, आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, उपायुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिन्हा, और समाजसेवी शानू सिद्दीकी सहित कई अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
आपातकालीन सेवाओं से सीधा संपर्क में होगा मददगार
CCR केंद्र चौबीसों घंटे काम करेगा, जिससे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या आपदा की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी. पूरे जिले में लगे CCTV कैमरों और गश्ती वाहनों की निगरानी एक ही स्थान से की जाएगी, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सेवा व अन्य आपातकालीन विभागों के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा,वहीं नागरिक किसी भी समय CCR के टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि यह केंद्र जिले के लिए एक बड़ी सौगात है.अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपात स्थिति में यह प्रणाली जनता की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी.आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से पुलिसिंग को स्मार्ट और जवाबदेह बनाया जा रहा है. CCR इसके लिए एक आदर्श उदाहरण है.एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अब कोई भी शिकायत या घटना तुरंत CCR के माध्यम से संबंधित थाना या टीम तक पहुंचेगी.इससे प्रतिक्रिया समय में काफी कमी आएगी.