BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर IG ने की सुरक्षा समीक्षा, एयरपोर्ट से ISM तक रूट रहेगा चाक-चौबंद

धनबाद :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित धनबाद दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है .सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गड़ीदेशी मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां एसएसपी प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.आईजी ने धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एयरपोर्ट, कारकेड, कार्यक्रम स्थल आईआईटी (आईएसएम), आवासन स्थल और पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया.बैठक में तय किया गया कि एयरपोर्ट से आईएसएम तक के रूट को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा ,एयरपोर्ट व आईएसएम के 300 मीटर दायरे में कम्युनिटी सेंसस कर पहचान सुनिश्चित की जाएगी और एयरपोर्ट से लेकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईएसएम तक सड़क के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व लोगों की पहचान की जाएगी और सुरक्षा निर्देश दिए जाएंगे .वहीं सुरक्षा को लेकर जिले को तीन जोन में बांटकर नाकेबंदी की जाएगी ,राज्य सीमा, मुख्य इंट्री प्वाइंट्स, एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के आसपास चेक पोस्ट लगाए जाएंगे,रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर निगरानी बढ़ा दी गई है, होटल, लॉज और ठहराव स्थलों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है,कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे स्कैनर और कड़ी जांच व्यवस्था लागू होगी,कार्यक्रम के दौरान बिना पहचान पत्र किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी,एयरपोर्ट से लेकर आईएसएम तक के मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली सभी संपर्क सड़कें बंद कर दी जाएंगी और हर मोड़ पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और इस रूट में आने वाली प्रमुख इमारतों की छतों पर भी जवानों की तैनाती की जाएगी. बैठक में आईजी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए और कोई भी सुरक्षा चूक न हो.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.