BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

High Court में जज से विवाद पर वकील पर सख्त रुख: अधिवक्ता महेश तिवारी से मांगा जवाब, पूछा– क्यों न चलाया जाए अवमानना का मामला

रांची :झारखंड हाई कोर्ट में जज–वकील विवाद मामले को लेकर शुक्रवार को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। अदालत ने अधिवक्ता महेश तिवारी से जवाब तलब करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।

सुनवाई के दौरान अदालत में विवाद का वह वायरल वीडियो भी चलाया गया। अदालत ने अधिवक्ता को तीन सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को निर्धारित की गई है।

यह मामला गुरुवार को उस समय सामने आया था जब जस्टिस राजेश कुमार और अधिवक्ता महेश तिवारी के बीच अदालत में तीखी बहस हो गई थी। यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई थी। इसके बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच जजों की विशेष पीठ का गठन किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी एक अन्य प्रकरण में जस्टिस एसके द्विवेदी के साथ अधिवक्ता राकेश कुमार के बीच विवाद हुआ था। उस मामले में भी अदालत ने स्टेट बार काउंसिल को कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन अधिवक्ता द्वारा बिना शर्त माफी मांगने के बाद अदालत ने कार्यवाही समाप्त कर दी थी।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.