BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

हाई कोर्ट ने वाहन फिटनेस जांच नियम पर सरकार से मांगा जवाब

रांची:झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को पंकज यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें राज्य सरकार द्वारा कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच रिपोर्ट पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के हस्ताक्षर अनिवार्य किए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है।सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से पूर्व निर्धारित समय में जवाब दाखिल नहीं किया गया था। इस पर पुनः समय की मांग की गई। अदालत ने दो सप्ताह का समय देते हुए सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। याचिकाकर्ता पंकज यादव ने दायर पीआईएल में कहा है कि सरकार का यह नियम महज वसूली के उद्देश्य से बनाया गया है। उनके अनुसार, जब फिटनेस जांच मशीनों से की जाती है, तो उस पर अधिकारी के हस्ताक्षर को अनिवार्य करना उचित नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी यांत्रिक जांच के अधिकारी केवल हस्ताक्षर कर फिटनेस कैसे प्रमाणित कर सकते हैं।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.