BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

हजारीबाग पुलिस ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के 5 बाउंसर को किया गिरफ्तार

हजारीबाग : पुलिस ने पूर्व मंत्रीयोगेंद्र साव के पांच बाउंसरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.योगेंद्र साव के पांचों बाउंसरों पर आरोप है कि शनिवार को उन्होंने चट्टी बरियातू माइंस को बंद कराया. वहां मौजूद ट्रांसपोर्टरों व वाहन चालकों के साथ मारपीट की. जिन पांच लोगों ने मारपीट की है, उन पर कथित रुप से योगेंद्र साव का बाउंसर होने का आरोप है. सभी हरियाणा के रहने वाले हैं. पांचों को योगेंद्र साव के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है, उस वक्त योगेंद्र साव व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद वहीं मोजूद थे. जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस में पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरना-प्रदर्शन की वजह योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी का चिमनी भट्टा की चाहरदिवारी को एनटीपीसी के द्वारा तोड़ा जाना बताया जाता है. इसी दौरान शनिवार को योगेंद्र साव के साथ रहने वाले बाउंसरों ने लोगों के साथ मारपीट की. जिसे लेकर ट्रांसपोर्टरों के यूनियन ने बड़कागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.घटना के बाद बड़कागांव पुलिस ने पांचों बाउंसर को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है. इस मामले में इससे पहले भी पुलिस ने योगेंद्र साव के 8 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.