धनबाद:शहर के व्यस्ततम क्षेत्र बैंक मोड़ स्थित शांति भवन में शनिवार को जीएसटी विभाग की टीम ने एक प्रतिष्ठित सोना कारोबारी के कार्यालय में छापेमारी की. यह कार्रवाई शांति भवन की पांचवीं मंजिल पर स्थित श्री संताई इन्वेस्टमेंट नामक फर्म में की गई जो जिले के प्रमुख थोक स्वर्ण व्यापारी साकेत भवानीया द्वारा संचालित है.बताया जा रहा है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और कर अपवंचन की आशंका के आधार पर की गई है. टीम ने कार्यालय को चारों ओर से घेरते हुए दस्तावेजों और कंप्यूटर सिस्टम की गहनता से जांच शुरू की.सूत्रों के अनुसार साकेत भवानीया जिले के कई नामी ज्वेलर्स को थोक में सोने की आपूर्ति करते हैं. ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर व्यापारिक हलकों में खलबली मच गई है.हालांकि जीएसटी अधिकारियों की ओर से अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी या बयान जारी नहीं किया गया है .जांच जारी है.