धनबाद : बाघमारा स्थित एरिया दो क्षेत्र के केसरगढ़ जमुनिया के पास बीते 22 जुलाई को बंद सी पैच कोयला खदान (चमगादड़ अवैध खदान) में अवैध चाल धसने से कई लोगों की मौत हो गई है। मृत्यु के परिजनों के अनुसार पांच व्यक्तियों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।इस अवैध कोयला खनन मे बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 2 के महाप्रबंधक जीसी शाह की कोयला माफिया के साथ अवैध सांठ- गांठ की भूमिका पर एक केंद्रीय उच्च स्तरीय विशेष जांच कमेटी (एसआईटी) गठन करने की मांग गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने की है।

उन्होंने केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है एवं एसआईटी गठन करने की मांग की है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि संसदीय क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा के अंतर्गत बाघमारा स्थित बीसीसीएल एरिया दो जमुनिया केसरगढ़ के पास बंद सी पेच कोयला खदान में दिनांक 22.7.2025 के रात्रि को एक मानवीय त्रासदी घटित हुई । जिसमें पृष्ठ खबरों के अनुसार पांच लोगों से ज्यादा मजदूर की खदान चाल धसने से मौत हो गई है। जो बीसीसीएल के स्थानीय महाप्रबंधक जीसी शाह तथा संगठित कोयला माफियाओं एवं स्थानीय जिला प्रशासन की सांठ- गांठ का परिणाम है।उन्होंने आगे पत्र में लिखा है कि मैं पूर्व में भी आपके संज्ञान में जीसी शाह तत्कालीन महाप्रबंधक गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन बीसीसीएल की भूमिका के संबंध में पत्राचार किया था ,परंतु खेदजनक बात है कि मेरे पत्रों के आलोक में आज तक कोयला मंत्रालय की ओर से भ्रष्ट एवं जिम्मेवार पदाधिकारी तथा बीसीसीएल में प्रतिदिन करोड़ की कोयला चोरी के लिए जिम्मेदार महाप्रबंधक जैसे जीसी शाह को किसी अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है यह एक जांच का विषय है। यह बताना भी महत्वपूर्ण होगा कि जब मैं बतौर सांसद दिनांक 23.7.2025 को बाघमारा घटनास्थल क्षेत्र गया तो वहां देखा कि बीसीसीएल से चोरी किया गया अवैध कोयला से भरा ट्रक जा रहा था। जिसको पड़कर स्थानीय पुलिस को सूचित किया जिसकी एफआईआर की छाया प्रति संलग्न है। जब कुछ घंटे में मुझे अवैध कोयला से लदा ट्रक मिल सकता है, उहोंने पत्र में कहा हैं कि स्थानीय बीसीसीएल के महा प्रबंधक जीसी शाह ने आज तक बीसीसीसीएल में हो रही अवैध खनन एवं अवैध कोयला चोरी के संबंध में कोई एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाया।

जीसी शाह के कार्यकाल में एरिया 3 में भी हो चुकी है खूनी संघर्ष
उन्होंने लिखा है कि विदित हो की जी सी शाह की तत्कालीन पदस्थापन गोविंदपुर क्षेत्र में था तो उस गोविंदपुर एरिया में भी दिनांक 9 जनवरी 2025 को संभावित अपराधियों के संरक्षण के दौरान खूनी संघर्ष के दौरान पुलिस प्रशासन पर हमला किया गया था। मामले में पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारी से लाखों रुपया का कोयला बरामद किया था। जिसमें भी जीसी साहा की भूमिका संदेहात्मक है।अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आग्रह किया कि कोयला माफियाओं के साथ बीसीसीएल के संबंधित अधिकारियों के सांठ गांठ ने गरीब शोषित मजदूरों को बंद पड़े कोयला खदान में जिंदा दफन करने के खूनी खेल पर अंकुश लगाने तथा एरिया दो केसरगढ़ जैसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए तत्काल प्रभाव से एक केंद्रीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी (एसआईटी) का गठन किया जाए, तथा उपरोक्त वर्णित घटना के पुनरावृति ना हो इसके लिए एरिया दो के वर्तमान महा प्रबंधक जीसी शाह के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समिति के जांच में सहयोग का आदेश निर्गत किया जाए।यह मामला राष्ट्रीय तथा बीसीसीएल में व्याप्त भ्रष्टाचार के विषय पर अंकुश लगाने तथा प्रतिदिन करोड रुपए के अवैध कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में आपकी दृढ़ संकल्प का परिचायक होगा।अब देखने वाली बात यह है कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा मंत्रालय को पत्र देने के बाद क्या एरिया दो के महाप्रबंधक जीसी साह पर होगी कार्रवाई या फिर मिलेगा क्षमादान?