BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

पूर्व मंत्री ने पीट दिया आदिवासी बॉडीगार्ड को

रांची: लातेहार जिले में जाम में फंसे कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने अपने सरकारी बॉडीगार्ड को थप्पड़ रसीद कर दी। पूर्व मंत्री अपने लाव लश्कर के साथ कहीं जा रहे थे रास्ते में जाम लगी हुई थी फिर पूर्व मंत्री ने बॉडीगार्ड को आदेश दिया जाम हटाने को पर कोशिशों के बावजूद भी बॉडीगार्ड जाम नहीं हटा पाया। फिर मंत्री जी बिफर पड़े और बॉडीगार्ड को एक थप्पड़ दे मारा और गाड़ी से उतारा। बॉडीगार्ड भी बेचारा अवाक रह गया और फिर रोने लगा। पूर्व मंत्री भूल जाते हैं कि अब वह जनप्रतिनिधि नहीं हैं। 2019 तक मंत्री रहे रामचंद्र सहिस के पास एक भी बॉडीगार्ड नहीं है पर भूतपूर्व मंत्री का जलवा कायम है. इधर पूरे मामले में पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए मामले की जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.