रांची: राजधानी रांची से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सदर डीएसपी की टीम ने रविवार सुबह उन्हें रांची स्थित उनके सरकारी आवास पर नजरबंद कर दिया.पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नगड़ी में रोपा-पोसो आंदोलन का ऐलान किया था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक जुटने की तैयारी में थे. प्रशासन को आशंका थी कि आंदोलन के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री को उनके आवास से बाहर नहीं निकलने दिया गया.नगड़ी इलाके में समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया है. हालांकि, चंपाई सोरेन खुद धरना स्थल पर नहीं पहुंच पाएंगे. फिलहाल, वह अपने आवास में ही मौजूद हैं और बाहर जाने पर रोक है. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है. इस घटना के बाद रांची में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. समर्थकों का कहना है कि वे आंदोलन को रुकने नहीं देंगे, जबकि प्रशासन शांति और व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दे रहा है.