धनबाद: झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह गणेश पूजा सर्कस मैदान के समीप फॉरेस्ट विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पक्षी विक्रेता के पास से करीब दो दर्जन तोते जब्त किए. छापामारी के दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ और विक्रेता के समर्थन में जुटे स्थानीय लोगों ने विभाग की टीम को घेर लिया.वन विभाग की इस कार्रवाई में टीम का नेतृत्व एएसआई महावीर गोराई और प्रभाकर वर्णवाल कर रहे थे. इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी प्रभाकर वर्णवाल ने बताया कि टीम जब जब्त किए गए पक्षियों और आरोपी को लेकर रवाना होने लगी तभी स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जबरन तोते छुड़ाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान पक्षी विक्रेता इमामुद्दीन के सहयोगियों ने विभागीय टीम की गाड़ी को घेरकर उसे रोकने का प्रयास किया जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. हालात बिगड़ते देख मामले की जानकारी जोड़ापोखर पुलिस को दी गई . सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया जिसके बाद इमामुद्दीन को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई .वहीं जब्त किए गए पक्षियों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.