Ranchi : रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना बमने के निर्मल महतो चौक के पास घटी। गोलीबारी में खलारी थाना के हवलदार राम शरीफ शर्मा घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए राज अस्पताल, रांची में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार नकाबपोश अपराधियों ने पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया और छोटे हथियार से 3-4 राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली हवलदार शर्मा के दाहिने पैर में लग गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है और कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने अब तक दो संदिग्ध सफेद कारें जब्त की हैं, जो वारदात में शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।