BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

EXCLUSIVE : “मिस्टर होम मिनिस्टर, ट्विटर तो ‘X’ हो गया… गृह मंत्रालय की वेबसाइट कब अपडेट होगी?”

नई दिल्ली/रांची : डिजिटल इंडिया का सपना दिखाने वाली सरकार अपनी ही वेबसाइटों को अपडेट करने में फेल हो रही है। भारत के सबसे संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मंत्रालयों में शामिल गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आज भी ट्विटर का पुराना “नीला पक्षी” लोगो (Blue Bird) लगा हुआ है — जबकि ट्विटर का नाम और लोगो 2023 में ही बदलकर ‘X’ हो चुका है।सबसे हैरानी की बात यह है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह, जो आंतरिक सुरक्षा जैसे अहम मसलों के प्रभारी हैं, उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक भी इसी पुराने ट्विटर लोगो के साथ वेबसाइट पर आज भी लाइव है। यही नहीं, मंत्रालय से जुड़े कम से कम दो और मंत्रियों के प्रोफाइल लिंक भी इसी लापरवाही की चपेट में हैं।

गृह मंत्रालय की वेबसाइट की देखरेख और टेक्निकल मेंटेनेंस की जिम्मेदारी NIC (National Informatics Centre) पर है। लेकिन इस मामले में उनकी घोर लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। सवाल यह है कि अगर देश के गृह मंत्री की प्रोफाइल तक अपडेट नहीं हो पा रही, तो बाकी मंत्रालयों की डिजिटल स्थिति का क्या भरोसा?

यह कोई मामूली चूक नहीं, बल्कि डिजिटल गवर्नेंस में गंभीर लापरवाही है। सिर्फ लोगो नहीं बदला — यह उस सोच को उजागर करता है, जिसमें टेक्नोलॉजी को गंभीरता से लेना सरकार के एजेंडे में शायद पीछे चला गया है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.