रांची: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए हैं. मामला हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई है.

जहां पुलिस ने एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन , 25 लाख काइनामी रघुनाथ हेंब्रेम, 10 लाख का इनामी बिरसेन गंझू को मार गिराया है. पुलिस ने मौके से तीन एक-47 भी बरामद की है. झारखंड पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता माना जा रहा है.

घटनास्थल से तीन एके-47 राइफलें भी बरामद की गई है. सुरक्षा बल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं, क्योंकि ऐसी संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली भी घायल हुए होंगे.कुछ माह पहले ही इनाम किया गया था घोषित इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. सहदेव सोरेन कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहा था. सुरक्षाबलों को लंबे समय से उसकी तलाश थी.झारखंड पुलिस ने कुछ महीने पहले ही उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की दी जानकारी
इधर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन सफल रहा है और पूरे इलाके में अब भी सर्च अभियान जारी हैं. बता दें कि, यह मुठभेड़ की घटना जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी के जंगली इलाके में हुई हैं. यह क्षेत्र बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ हैं. इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है क्योंकि सहदेव सोरेन कई बड़े घटनाओं में शामिल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी.