रांची: राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में सोमवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अपराधी की पहचान आफताब के रूप में हुई है, जो कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस की गोली आफताब के पैर में लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कोयलांचल शांति समिति (KSS) के नाम पर हाल ही में डोरंडा में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे और बालसिरिंग इलाके में बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं।पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।