पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक हथिनी चोरी हो गई है. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूरे मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज के बाद सदर पुलिस और वन विभाग के टीम ने हाथी की खोजबीन शुरू कर दी है. चिप के आधारपर हाथी की खोजबीन की जा रही है. दरअसल, यूपी के मिर्जापुर के विंध्याचल के नदिनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार शुक्ला ने पलामू पुलिस को मामले की जानकारी दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में 11 अगस्त को अपने महावत के पास हाथीनी छोड़कर गया था. लेकिन अभी तक हाथिनी नहीं मिली.13 अगस्त को वह वापस पलामू के जोरकट पहुंचे तो देखा कि हथिनी और महावत दोनों गायब हैं.नरेंद्र कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने झारखंड के कई इलाकों में हथिनी की खोजबीन की, लेकिन ना हथिनी मिली ना ही महावत मिला. पूरे मामले में 12 सितंबर को नरेंद्र शुक्ला ने पलामू पुलिस को लिखित आवेदन दिया.इस संबंध में सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नरेंद्र शुक्ला बताया कि उसकी एक हथिनी चोरी हो गई है. हथिनी की कीमत एक करोड़ रुपए है. मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है और छानबीन की जा रही है. हथिनी में लगे चिप की भी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है, जिसके आधार पर हथिनी का लोकेशन पता किया जा रहा है.