BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

पलामू में 03 क्विन्टल डोडा के साथ आठ गिरफ्तार, 32.90 लाख नगद बरामद

पलामू: पुलिस ने नशा के अवैध कारोबार में लिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में लुधियाना(पंजाब) के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूरामदास नगर ताजपुर रोड पामिया खूर्द निवासी हरमीत सिंह(35) पिता जगतार सिंह, वस्ती जोधेवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी चौक नुरवाला रोड आनन्दपुरी कॉलोनी गली नं0-02 निवासी पारस चौहान(29) पिता शशिपाल, टिब्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू विजय नगर गली न0-11, हाउस नं0-14 निवासी सतबीर सिंह(38) पिता गुरमुख सिंह व इसी थाना क्षेत्र के करमसर कॉलोनी टिब्बा रोड निवासी ओम प्रकाश तिवारी(36) पिता गयाप्रसाद तिवारी समेत पिपराटॉड थाना क्षेत्र अंतर्गत तितलंगी निवासी डब्लू यादव(60) पिता संगहर यादव, पिन्टु कुमार यादव(30) पिता डब्लू यादव, रिंकु कुमार(25) पिता डब्लू यादव व लोहरसी निवासी निरज कुमार पासवान(26) पिता स्व० बिनोद पासवान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 03 क्विन्टल 14 किलोग्राम डोडा के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से, 32,90,400 नगद समेत मौके पर से दो होण्डा सिटी कार, दो महिन्द्रा बोलेरो, चार चाभी, डोडा के अवैध कारोबार के लेखा जोखा का एक छोटा लाल रंग का डायरी, दस एन्ड्राईड व दो की-पेड मोबाईल बरामद किया है। इसे लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में पलामू

एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपी सतबीर सिंह की बहन जो डॉक्टर है, उसने पलामू एसपी को फोन किया कि उसके भाई के साथ कुछ लोग झारखंड घूमने गए थे जिनका अपहरण कर लिया गया है सूचना के बाद पुलिस ने जब छापामारी की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि इसे लेकर सतवीर सिंह के परिजनों ने आरोपी पिंटू कुमार यादव के खाते में 7.50 लाख रुपए डाला था। फिलहाल उसके बैंक खाते को सीज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पारस तिवारी दोनों पक्ष के बीच बिचौलिया का काम करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी नीरज कुमार पासवान चौकीदार का बेटा है। पलामू एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि इन सब कार्यों में स्थानीय पुलिस की भी संलिप्तता है, जिसकी लेस्लीगंज एसडीपीओ द्वारा जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में एनडीपीएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है और यदि अपहरण से संबंधित आवेदन पुलिस को प्राप्त होता है तो उसमें भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। छापामारी दल में लेस्लीगंज (पांकी) एसडीपीओ मनोज कुमार झा, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पिपराटॉड थाना के एएसआई रामचन्द्र सिंह व ओम प्रकाश बैठा, आरक्षी उमेश दास, आईआरबी-10 डी0 कम्पनी तथा पांकी थाना के पुलिस जवान शामिल थे।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.